Tuesday, 2 April 2024

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहणी अचार्या अपने लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क में जुटी।

 लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहणी अचार्या अपने लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क में जुटी।

Location: Patna

लालू प्रसाद यादव की बेटी और छपरा से राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य अपने लोकसभा क्षेत्र चुनाव प्रचार के लिए निकल गई है। आज पहली बार चुनाव प्रचार के लिए निकली जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप लोग सिर्फ आशीर्वाद दीजिए समय पर मैं सब कुछ बताऊंगी उन्होंने कहा कि मैं जा रही हूं छपरा आप देखिए किस तरीके से रोहिणी आचार्य हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन कर रही है और जा रही है और कह रही हैं कि आप हमें आशीर्वाद दीजिए।

बाइट: रोहिणी आचार्य,सारण लोकसभा प्रत्याशी 


No comments:

Post a Comment

17 जून को होगा पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में कानू अधिकार रैली

17 जून को होगा पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में कानू अधिकार रैली - बुटन साह जिला अध्यक्ष कानू विकास संघ बेगूसराय  कानू अधिकार रैली को लेकर जु...

POPULAR POSTS