Sunday, 1 June 2025

17 जून को होगा पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में कानू अधिकार रैली

17 जून को होगा पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में कानू अधिकार रैली - बुटन साह जिला अध्यक्ष कानू विकास संघ बेगूसराय 

कानू समाज के लोग
कानू अधिकार रैली को लेकर जुटे कानू समाज के लोग 

Begusarai आज दिनांक 01/06/2025 को कानू बिकास संघ बेगूसराय की  जिला कार्यकारणी बैठक बाघी वार्ड ना 25 में श्रीमान बूटन बाबू के आवास पर रखी गयी जिसकी अध्यक्षता कानू बिकास संघ के जिलाध्यक्ष बूटन बाबू ने किया 18 प्रखंड से उपस्थित स्वजातीय बंधु एबं अधिकरी उपस्थित हुये सभी लोगो ने एक स्वर में 17/06/2025 को मिलर हाई स्कूल पटना के मैदान में कानू अधिकार रैली को सफल बनाने के लिये सभी लोगो ने बेबस्था निमित योजना बनाई गयी बेगूसराय जिला में प्रचार बाहन के माध्यम से बैनर पोस्टर झंडा पर्ची लेकर सभी कार्यकर्ता डोर टू डोर जन सम्पर्क कर के पटना चलने की नेउता दीया जायेगा समाज के जागरूकता हेतु सभी अधिकारी गाँव गाँव तक जाएंगे ये संकल्प लिया गया बैठक में उपस्थित सभी लोगो से जिलाध्यक्ष  बूटन जी नेजिले के कोने कोने से बस ट्रेन चार चक्का बाहन एबं मोटरसाइकिलसे पटना पहुचे की अपील की और शांति से घर बापसी करने की बात कही उपस्थित अधिकारी जिला सचिब पंकज जी जिला कोषाध्यक्ष भगवान जी उपाध्यक्ष एबं जिला प्रबक्ता सुनील जी युबा अध्यक्ष प्रभात कुमार बिसेश्वर जी बिक्रम जी मुकेश जी अरबिन्द जी धूर्ब जी dr राजीब जी राजकुमार जी चन्दन जी दुलारचंद जी.दीपक जीबिनोद जी इंद्र मनी जी किशोर किसलिये जी इंद्रदेब जी श्याम सुन्दर साह जीचद्र शेखर साह जी सीताराम जी अकलू साह रामबरन जी गुप्ता जी मानिस जी अर्जुन जी एबं सभी कानू समाज ने अपनी ताकत के साथ पटना में होने बाले रैली सफल बनाने के लिये युद्ध अस्तर पर अपना अपना काम शुरू करने की बात कह कर जिला के मैदान में उतर गया है आने बाले 17ता को पुरे बिहार के लोगके बिच यह इतिहास बनेगा आज तक की जितनी रैली पटना में हुआ सबसे जायदा जन सैलाब कानू अधिकार रैली का हुआ यह एक अपने आप में रिकॉड बन जायेगा सरकार हिल जाएगी और निर्णय लेगी की अब कानू समाज के सत्ता में भागीदारी मिलना चाहिये नही तो ये समाज जिधऱ जायेगा उधर बदलाऊ कर देगा आंधी और तूफान भीकानू समाज को नही रोक सकती है जय कानू बिकास संघ जय बाबा कंगाली जय कंसार जय बिहार



No comments:

Post a Comment

17 जून को होगा पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में कानू अधिकार रैली

17 जून को होगा पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में कानू अधिकार रैली - बुटन साह जिला अध्यक्ष कानू विकास संघ बेगूसराय  कानू अधिकार रैली को लेकर जु...

POPULAR POSTS