Tuesday, 21 January 2025

बेगूसराय: सुसाइड नोट चिपका महिला ने बंद दुकान में की जान देने की कोशिश, दीवार तोड़कर घुसी पुलिस

 बेगूसराय: सुसाइड नोट चिपका महिला ने बंद दुकान में की जान देने की कोशिश, दीवार तोड़कर घुसी पुलिस

बेगूसराय के श्रीरामपुर गांव में एक महिला ने सुसाइड नोट लिखकर दुकान में खुद को बंद कर लिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने दीवार तोड़कर महिला को बाहर निकाला. महिला ने जमीनी विवाद के कारण यह कदम उठाने की बात कही है. पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।


बिहार के बेगूसराय में एक महिला ने खुदकुशी का प्रयास किया. समय रहते पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को बचा लिया. यह घटना जिले के श्रीरामपुर गांव में हुई. बताया जा रहा है कि महिला ने सुसाइड नोट लिखकर खुद को दुकान का शटर बंद कर लिया था और आत्महत्या कर रही थी।पुलिस ने बताया कि गायत्री देवी ने पड़ोस में रहने वाले मनोज महतो और मुकेश महतो पर गंभीर आरोप लगाए. गायत्री देवी का कहना है कि दोनों पड़ोसी उसका घर बनाने से रोक कर परेशान कर रहे हैं।


दुकान का शटर बंद कर खुदकुशी का प्रयास

बताया जा रहा है कि दुकान पर सुसाइड नोट देखकर ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान का शटर तोड़कर महिला को बाहर निकाला. महिला को निकालते समय एक सिपाही असंतुलित होकर जमीन पर गिर गया. इस दौरान महिला और कांस्टेबल को हल्की चोट आई।


पुलिस ने समय रहते महिला की जान बचाई 


पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर शांत कराया. घटना के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और पुलिस की कार्रवाई को देख रहे थे. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दारोगा दिलीप कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत पहुंचकर महिला की जान बचाई गई।

No comments:

Post a Comment

17 जून को होगा पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में कानू अधिकार रैली

17 जून को होगा पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में कानू अधिकार रैली - बुटन साह जिला अध्यक्ष कानू विकास संघ बेगूसराय  कानू अधिकार रैली को लेकर जु...

POPULAR POSTS