Friday, 7 March 2025

बेगूसराय में आवास सहायक के ऊपर लगा नाम जोड़ने के एवज में अवैध राशि उगाही करने का आरोप

बेगूसराय में आवास सहायक के ऊपर लगा नाम जोड़ने के एवज में अवैध राशि उगाही करने का आरोप

प्रदर्शन करते जनता

बेगूसराय समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करते कुसमहौत पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं नागरिक।
बेगूसराय में प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के एवज में हो रहा है अवैध राशि उगाही का खेल 

बेगूसराय - बेगूसराय जिले के सदर प्रखंड बेगूसराय के कुशमहौत पंचायत के ग्रामीणों ने अपने ही पंचायत के आवास सहायक के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया । बताते चलें कि इन दोनों ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वंचित लोगों का नाम जोड़ने का कार्य बड़ी जोरों शोरों से चल रहा है इसी क्रम में बहुत ऐसे कर्मी भी है जो इस मौके का लाभ अपने निजी स्वार्थ एवं धन उगाही के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं गरीब शोषित वंचित लोगों से रुपया इतने का काम कर रहे हैं ऐसा ही मामला बेगूसराय जिले के सदर प्रखंड के कुसमहौत पंचायत से सामने आया है जिसमें कुसमहौत पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने जिला समाहरणालय के समक्ष पहुंचकर जिला पदाधिकारी के समक्ष नारेबाजी करने लगे और जिला पदाधिकारी से प्रमोद कुमार 
नाम के आवास सहायक पर आरोप लगाते हुए की उक्त आवाज सहायक ने गरीब लोगों से अवैध तरीके से राशि का उगाही किया है प्रतिनिधियों को अपमानित किया है गाली गलौज किया है एवं धमकी देता है कि हमारी जो मर्जी होगी वहीं हम करेंगे। अब सवाल उठता है कि आखिर एक आवास सहायक किसकी सह पर इस तरह का व्यवहार कर रहा है मौके पर वार्ड सदस्य माला देवी, रीना देवी, बबीता देवी, राजेन्द्र सदा,तेजो कुमार पासवान समेत समस्त वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों ने आवास सहायक को बर्खास्त करने की मांग जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला से किया

महिला जनप्रतिनिधियों के साथ आवास सहायक के द्वारा इस तरह के घिनौनी हरकत करना बर्दास्त से बाहर है, मैं जिला पदाधिकारी महोदय से उक्त आवास सहायक को बर्खास्त करने की मांग करता हूं ऐसा नही करने पर आंदोलन किया जाएगा 

योगाचार्य गुड़ाकेश कुमार,संस्थापक ,वार्ड सदस्य पंच संघ बिहार 

मामला संज्ञान में आया है तत्क्षण हमने जांच का आदेश दिया है जांच में सही पाये जाने पर उचित कार्रवाई किया जाएगा।
तुषार सिंगला 
जिला पदाधिकारी, बेगूसराय 








No comments:

Post a Comment

17 जून को होगा पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में कानू अधिकार रैली

17 जून को होगा पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में कानू अधिकार रैली - बुटन साह जिला अध्यक्ष कानू विकास संघ बेगूसराय  कानू अधिकार रैली को लेकर जु...

POPULAR POSTS