Sunday, 19 January 2025

कानू विकास संघ बेगूसराय का एकदिवसीय जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

 कानू विकास संघ बेगूसराय के जिला कार्यकारिणी की बैठक हुआ संपन्न।

बैठक में भाग लेते कानू विकास संघ बेगूसराय के जिला पदाधिकारी 

बेगूसराय के तेघरा प्रखंड अंतर्गत आलापुर पंचायत में कानू विकास संघ बेगूसराय के जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष सह राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ बेगूसराय महानगर अध्यक्ष बुटन साह की अध्यक्षता में हुई संपन्न। बैठक में सामाजिक संगठन को तीव्र गति से पंचायत स्तर से बूथ स्तर तक मजबूत करने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बूटन साह ने कहा कि तमाम पर्यवेक्षक अपने अपने क्षेत्र में जाकर प्रखंड अध्यक्ष के सहयोग लेकर के जल्द से जल्द पंचायत चुनाव को सम्पन्न करावें यदि किसी प्रकार की कठिनाई या परेशानी है तो जिला कमेटी को इसकी सूचना ससमय दें ताकि समय रहते समस्याओं का निदान किया जा सके। मौके पर मौजूद पूर्व जिलाअध्यक्ष कुंदन कानू नेे कहा कि आगामी आने वाले विधानसभाा चुनाव में कानू समाज के लोगों से एक जुट होकर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि जहां हमारा संगठन मतदान करने को कहेगा हमलोग एक पैर पर खरे होकर मतदान करेंगे। 

मौके पर मौजूद जिला सचिव पंकज साह ने कहा कि कानू समाज के लोगों को जो राजनीतिक दल राजनैतिक हिस्सेदारी देगा कानू विकास संघ उस दल को समर्थन करेगा। मौके पर कानू विकास संघ बिहार के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कानू ने कहा कि बिहार में हमारी जनसंख्या लगभग 3 प्रतिशत है हमलोग जिस दल के समर्थन या विरोध में जाएंगे उसकी सरकार बाना भी सकते हैं और गिरा भी सकते हैं।इस बार लड़ाई आर पार की होगी। मौके पर जिला कोषाध्यक्ष भगवान साह,बरौनी प्रखंड अध्यक्ष कौशल कुमार, जिला मीडिया प्रभारी ध्रुव कुमार, युवा जिला उपाध्यक्ष राम प्रसाद, मनीष विद्यार्थी, नवीन कुमार, राजकुमार साह, पूर्व जिला सचिव खुशियाली साह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बैठक में भाग लिया। 
 संपादक 
 ध्रुव कुमार, लाइव बिहार

No comments:

Post a Comment

17 जून को होगा पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में कानू अधिकार रैली

17 जून को होगा पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में कानू अधिकार रैली - बुटन साह जिला अध्यक्ष कानू विकास संघ बेगूसराय  कानू अधिकार रैली को लेकर जु...

POPULAR POSTS