Sunday, 9 June 2024

शैक्षणिक व्यक्ति एस पी, कलक्टर बनकर माता पिता को वृद्धाश्रम में पंहुचाकर मंदिर मंदिर भगवान खोजता है लेकिन दीक्षित व्यक्ति गरीबी में रहते हुए भी माता पिता में ही भगवान को ढूंढ लेता है- डा0 आजाद

दिनांक 09 जुन 2024 दिन रविवार को बेगूसराय जिला के साहबपुर कमाल प्रखण्ड के रघुनाथपुर बरारी पंचायत पंचायत के वार्ड नंबर 01 स्थित बजरंगवली मंदिर के प्रांगण में बेगूसराय जिला एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया । जिसका विधिवत उद्घाटनकर्ताद्वय मानवाधिकार संगठन के संरक्षक डा0 राजकुमार आजाद एवं पूर्व मुखिया बिजेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डा0 आजाद ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को शैक्षणिक एवं अध्यात्मिक दोनो गुरु बनाना चाहिए। उच्च शिक्षित व्यक्ति एस पी, कलक्टर बनकर माता पिता को वृद्धाश्रम में पंहुचाकर मंदिर मंदिर भगवान को ढूंढते फिरता है और अध्यात्मिक गुरु से दीक्षित व्यक्ति गरीबी में जीवन गुजर बसर करते हुए भी माता पिता में ही भगवान ढूंढ लेता है। मुख्य अतिथिद्वय डा0 सुधीर पासवान एवं श्रीमति पूनम आजाद, मुख्य वक्ता वाराणसी, उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ शिव शिष्य मों0 लियाकत अली खान ने संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दू जिसे ईश्वर, परमात्मा, शिव, भगवान कहते हैं, उसी को मुसलमान खुदा, अल्लाह, परवरदिगार कहते हैं, उसी को ईसाई गाड कहते हें। पिता कहिये या अब्बा कहिये या डैडी कहिये, सबका अर्थ एक ही होता है। अन्य वक्ताओं में अररिया से नूतन गुरुबहन, कटिहार से भक्ति भारद्वाज एवं छवि झा, भागलपुर से पींकू,सुबोध, दारोगा, किशन गुरु भाई,सुरेंद्र आनंद, बीरबल यादव आदि ने अपने शिव चर्चा और भजन से अध्यात्मिक माहौल उत्पन्न कर दिपा और शिवमय कर दिया । मंच संचालन शिक्षक संजय यादव ने किया । आरगन पर भागलपुर के गगन, नाल पर भागलपुर के किशन, पैड पर दरोगा, बैंजी पर भागलपुर के सुगो ने संगत किया। रघुनाथपुर बरारी के वर्तमान मुखिया श्रीमति मीना देवी, पूर्व मुखिया बालेश्वर आजाद एवं अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक जनार्दन प्रसाद यादव ने सभी अतिथियों को पुष्पों की माला पहनाकर सम्मानित किया ।इस कार्यक्रम में बेगूसराय जिला के सभी प्रखंडों से हजारों शिव शिष्य उपस्थित ह

No comments:

Post a Comment

17 जून को होगा पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में कानू अधिकार रैली

17 जून को होगा पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में कानू अधिकार रैली - बुटन साह जिला अध्यक्ष कानू विकास संघ बेगूसराय  कानू अधिकार रैली को लेकर जु...

POPULAR POSTS