Tuesday, 2 April 2024

जदयू ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार रथ को किया रवाना । 40 प्रचार रथ सभी 40 लोकसभा क्षेत्र में जाकर प्रचार करेंगी।


जदयू ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार रथ को किया रवाना । 40 प्रचार रथ सभी 40 लोकसभा क्षेत्र में जाकर प्रचार करेंगी।

प्रेस को संबोधित करते मंत्री अशोक चौधरी 

लोकेशन : पटना 

इसी मौके पर मौजूद बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा की मुख्यमंत्री जी ने जो काम किया है उसे इस गानों में दर्शाया गया है लोग इस गानों को आगे भी गुनगुनाते रहेंगे । 4 अप्रैल को प्रधानमंत्री का बिहार दौरा होने वाला है जिसको लेकर अशोक चौधरी ने कहा हम लोग प्रधानमंत्री जी को ही आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। एनडीए में जितने भी दल हैं सभी लोग मिलकर तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने के लिए प्रयास कर रहे हैं । हमारे जो वर्कर हैं उनको इस बात का एहसास होना चाहिए कि हमारे नेता ने जो काम किया है हम लोग उसे लेकर जाएंगे ।एनडीए के सभी उम्मीदवारों का मदद करेंगे।रोहिणी आचार्य सारण से चुनावी अभियान की शुरुआत कर चुकी है उन्होने कहा आने वाले दिनो में परिणाम सामने आएगा रूढ़ी जी भी लगातार क्षेत्र में काम करते रहे है। वो लालू प्रसाद यादव की बेटी है उन्होंने अपने पिता के लिए किड़नी दिया है ये अच्छी बात है । 

बाइट: अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार



No comments:

Post a Comment

17 जून को होगा पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में कानू अधिकार रैली

17 जून को होगा पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में कानू अधिकार रैली - बुटन साह जिला अध्यक्ष कानू विकास संघ बेगूसराय  कानू अधिकार रैली को लेकर जु...

POPULAR POSTS