Tuesday, 2 April 2024

पटना पहुंचते ही टीएमसी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पवन सिंह के द्वारा आसनसोल से चुनाव न लड़ने की घोषणा को लेकर कहा खामोश...

 पटना पहुंचते ही टीएमसी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पवन सिंह के द्वारा आसनसोल से चुनाव न लड़ने की घोषणा को लेकर कहा खामोश...

प्रेस को संबोधित करते हुए TMC संसद शत्रुघ्न सिन्हा 

Location patna

पटना पहुंचते ही टीएमसी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पवन सिंह के द्वारा आसनसोल से चुनाव न लड़ने की घोषणा को लेकर कहा खामोश...

आप नेता संजय सिंह को जमानत मिलने पर कहा सत्यमेव जयते अरविंद केजरीवाल समेत सभी नेताओं की जीत होगी

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कहा 400 के ऊपर बात करने वाले लोग को दो सौ सीट तक...

अजय निषाद के भाजपा छोड़े जाने पर कहां उन्हें कुछ प्रॉब्लम हुई होगी अब कांग्रेस में आए हैं तो निश्चित तौर पर कांग्रेस को बल मिलेगा..

तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आज दिल्ली से पटना पहुंचे पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों के द्वारा किए गए सवाल की भाजपा के अजय निषाद अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि जिस दल से आए हैं वहां जरूर कुछ उन्हें प्रॉब्लम हुई होगी और निश्चित तौर पर अजय निषाद के कांग्रेस में आने पर कांग्रेस को बल मिलेगा

 वही पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव का समय है लोग आते जाते रहेंगे evmऔर vvpat के ऊपर याचिका स्वीकार कर ली गई है पहले वाली बात नहीं रहे सुप्रीम कोर्ट की इस बार अपनी नजर है ऐसा नहीं होगा 400 के पर जो बात कर रहे हैं सौभाग्य होगा उनका तो डेढ़ पौने दो सौ सीट जीत पाएंगे 

एक बार फिर पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को मौका दिया गया है लगातार जनता मांग कर रही थी कि ऋतुराज सिन्हा को उम्मीदवार बनाया जाए इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं ऋतुराज जी को जानता हूं बहुत अच्छे लड़के हैं उसकी लोकप्रियता है बहुत काम किया है और काम कर रहे हैं वही रवि शंकर प्रसाद का नाम ना लेते हुए उन्होंने कहा कि मैं उनका नाम नहीं ले सकता हूं बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना 

वही पवन सिंह के द्वारा मैदान छोड़े जाने पर कहा खामोश 

आसनसोल से चुनाव लड़ने पर कहा कि बिहारी बाबू भी हूं बंगाली बाबू भी हूं सबसे बड़े हिंदुस्तानी बाबू हूं

 क्या वापस लड़ना चाहेंगे बिहार से जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने evm की मशीन के खिलवाड़ के बाद रिकार्ड मतों से विजय बनाए ममता जी देश की सबसे कदावर नेता पॉपुलर लीडर है उन्होंने मुझ पर इतना विश्वास जताया मैं उनके साथ दगा करूं या संभव नहीं है

 संजय सिंह को जमानत मिल गई है सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दिया है जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि सत्यमेव जयते बहुत अच्छा लगा आज जिस तरह से ed के पास जवाब नहीं था सवालों का साफ दिखता था कि संजय सिंह को फसाया गया था उनके ऊपर जिस तरह के मुकदमें डाले गए बगैर सबूत क्या मैं समझता हूं समझता हूं ऐसा ही होगा केजरीवाल के मामले में जैन साहब के मामले में और सिसोदिया जी के मामले में ऐसा ही होगा मुझे पूरा विश्वास है क्या सब विजय होकर बेदाग होकर बाहर निकलेंगे

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव मैदान में उतरी है जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी बात है बहुत बढ़िया है यह वही बेटी है जिन्होंने किडनी देकर आप की जान बचाई उनको आने का पूरा अधिकार है क्या होगा चुनाव में देश की जनता उनको लाइक करती है..



बाइट : शत्रुघ्न सिन्हा सांसद तृणमूल कांग्रेस

No comments:

Post a Comment

17 जून को होगा पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में कानू अधिकार रैली

17 जून को होगा पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में कानू अधिकार रैली - बुटन साह जिला अध्यक्ष कानू विकास संघ बेगूसराय  कानू अधिकार रैली को लेकर जु...

POPULAR POSTS