Sunday, 1 June 2025

17 जून को होगा पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में कानू अधिकार रैली

17 जून को होगा पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में कानू अधिकार रैली - बुटन साह जिला अध्यक्ष कानू विकास संघ बेगूसराय 

कानू समाज के लोग
कानू अधिकार रैली को लेकर जुटे कानू समाज के लोग 

Begusarai आज दिनांक 01/06/2025 को कानू बिकास संघ बेगूसराय की  जिला कार्यकारणी बैठक बाघी वार्ड ना 25 में श्रीमान बूटन बाबू के आवास पर रखी गयी जिसकी अध्यक्षता कानू बिकास संघ के जिलाध्यक्ष बूटन बाबू ने किया 18 प्रखंड से उपस्थित स्वजातीय बंधु एबं अधिकरी उपस्थित हुये सभी लोगो ने एक स्वर में 17/06/2025 को मिलर हाई स्कूल पटना के मैदान में कानू अधिकार रैली को सफल बनाने के लिये सभी लोगो ने बेबस्था निमित योजना बनाई गयी बेगूसराय जिला में प्रचार बाहन के माध्यम से बैनर पोस्टर झंडा पर्ची लेकर सभी कार्यकर्ता डोर टू डोर जन सम्पर्क कर के पटना चलने की नेउता दीया जायेगा समाज के जागरूकता हेतु सभी अधिकारी गाँव गाँव तक जाएंगे ये संकल्प लिया गया बैठक में उपस्थित सभी लोगो से जिलाध्यक्ष  बूटन जी नेजिले के कोने कोने से बस ट्रेन चार चक्का बाहन एबं मोटरसाइकिलसे पटना पहुचे की अपील की और शांति से घर बापसी करने की बात कही उपस्थित अधिकारी जिला सचिब पंकज जी जिला कोषाध्यक्ष भगवान जी उपाध्यक्ष एबं जिला प्रबक्ता सुनील जी युबा अध्यक्ष प्रभात कुमार बिसेश्वर जी बिक्रम जी मुकेश जी अरबिन्द जी धूर्ब जी dr राजीब जी राजकुमार जी चन्दन जी दुलारचंद जी.दीपक जीबिनोद जी इंद्र मनी जी किशोर किसलिये जी इंद्रदेब जी श्याम सुन्दर साह जीचद्र शेखर साह जी सीताराम जी अकलू साह रामबरन जी गुप्ता जी मानिस जी अर्जुन जी एबं सभी कानू समाज ने अपनी ताकत के साथ पटना में होने बाले रैली सफल बनाने के लिये युद्ध अस्तर पर अपना अपना काम शुरू करने की बात कह कर जिला के मैदान में उतर गया है आने बाले 17ता को पुरे बिहार के लोगके बिच यह इतिहास बनेगा आज तक की जितनी रैली पटना में हुआ सबसे जायदा जन सैलाब कानू अधिकार रैली का हुआ यह एक अपने आप में रिकॉड बन जायेगा सरकार हिल जाएगी और निर्णय लेगी की अब कानू समाज के सत्ता में भागीदारी मिलना चाहिये नही तो ये समाज जिधऱ जायेगा उधर बदलाऊ कर देगा आंधी और तूफान भीकानू समाज को नही रोक सकती है जय कानू बिकास संघ जय बाबा कंगाली जय कंसार जय बिहार



Friday, 7 March 2025

बेगूसराय में आवास सहायक के ऊपर लगा नाम जोड़ने के एवज में अवैध राशि उगाही करने का आरोप

बेगूसराय में आवास सहायक के ऊपर लगा नाम जोड़ने के एवज में अवैध राशि उगाही करने का आरोप

प्रदर्शन करते जनता

बेगूसराय समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करते कुसमहौत पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं नागरिक।
बेगूसराय में प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के एवज में हो रहा है अवैध राशि उगाही का खेल 

बेगूसराय - बेगूसराय जिले के सदर प्रखंड बेगूसराय के कुशमहौत पंचायत के ग्रामीणों ने अपने ही पंचायत के आवास सहायक के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया । बताते चलें कि इन दोनों ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वंचित लोगों का नाम जोड़ने का कार्य बड़ी जोरों शोरों से चल रहा है इसी क्रम में बहुत ऐसे कर्मी भी है जो इस मौके का लाभ अपने निजी स्वार्थ एवं धन उगाही के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं गरीब शोषित वंचित लोगों से रुपया इतने का काम कर रहे हैं ऐसा ही मामला बेगूसराय जिले के सदर प्रखंड के कुसमहौत पंचायत से सामने आया है जिसमें कुसमहौत पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने जिला समाहरणालय के समक्ष पहुंचकर जिला पदाधिकारी के समक्ष नारेबाजी करने लगे और जिला पदाधिकारी से प्रमोद कुमार 
नाम के आवास सहायक पर आरोप लगाते हुए की उक्त आवाज सहायक ने गरीब लोगों से अवैध तरीके से राशि का उगाही किया है प्रतिनिधियों को अपमानित किया है गाली गलौज किया है एवं धमकी देता है कि हमारी जो मर्जी होगी वहीं हम करेंगे। अब सवाल उठता है कि आखिर एक आवास सहायक किसकी सह पर इस तरह का व्यवहार कर रहा है मौके पर वार्ड सदस्य माला देवी, रीना देवी, बबीता देवी, राजेन्द्र सदा,तेजो कुमार पासवान समेत समस्त वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों ने आवास सहायक को बर्खास्त करने की मांग जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला से किया

महिला जनप्रतिनिधियों के साथ आवास सहायक के द्वारा इस तरह के घिनौनी हरकत करना बर्दास्त से बाहर है, मैं जिला पदाधिकारी महोदय से उक्त आवास सहायक को बर्खास्त करने की मांग करता हूं ऐसा नही करने पर आंदोलन किया जाएगा 

योगाचार्य गुड़ाकेश कुमार,संस्थापक ,वार्ड सदस्य पंच संघ बिहार 

मामला संज्ञान में आया है तत्क्षण हमने जांच का आदेश दिया है जांच में सही पाये जाने पर उचित कार्रवाई किया जाएगा।
तुषार सिंगला 
जिला पदाधिकारी, बेगूसराय 








Thursday, 13 February 2025

रजत पाटीदार आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी के कप्तान बने

रजत पाटीदार आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी के कप्तान बने





Rajat Patidar की फाइल फोटो 


















मध्यक्रम के 31वर्षीय बल्लेबाज रजत पाटीदार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का कप्तान नियुक्त किया गया है। गुरुवार (13 फरवरी) को केएससीए में एक कार्यक्रम में फ्रेंचाइजी द्वारा घोषणा की गई थी।


पिछले सीज़न में टीम की कप्तानी करने वाले फाफ डु प्लेसिस को रिलीज़ करने के बाद, बेंगलुरु-फ़्रैंचाइज़ी 2025 सीज़न से पहले कप्तानी के उम्मीदवार के बिना थी। इस सत्र की शुरुआत में मध्य प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचाने वाले पाटीदार आरसीबी की अगुवाई करने वाले आठवें खिलाड़ी बन जाएंगे।
अपनी कप्तानी के बारे में बोलते हुए, और जब नेतृत्व की बातचीत शुरू हुई तो याद करते हुए, पाटीदार ने कहा: "पिछले साल, मुझे लगता है कि यह मो [बोबत, आरसीबी के क्रिकेट निदेशक] थे जिनसे मैंने इस बारे में बात की थी। मो ने मुझसे पूछा, क्या आप कप्तानी करने में रुचि रखते हैं? इसलिए मैंने उनसे कहा, आरसीबी के लिए कप्तानी करने से पहले, मैं राज्य टीम की कप्तानी करना चाहूंगा। इसलिए वहां से, मुझे एक संकेत मिला कि मुझे कप्तानी मिल सकती है। इसलिए इसके साथ ही मैं थोड़ा खुश था कि मैंने अपना आईपीएल करियर कहां से शुरू किया था, और अब जब मैं इसे देखता हूं, तो मैं उस यात्रा को काफी अच्छी तरह से महसूस कर सकता हूं।"
पाटीदार ने 2021 में आईपीएल में पदार्पण किया था और तब से वह फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। समान आसानी से गति और स्पिन पर हावी होने की क्षमता के साथ, उन्होंने आरसीबी के लिए 27 खेलों में भाग लिया, जिसमें 158.85 की स्ट्राइक रेट से 799 रन बनाए। वह विराट कोहली और यश दयाल के अलावा मेगा नीलामी से पहले आरसीबी के लिए तीन रिटेंशन में से एक थे। उन्हें 11 करोड़ रुपये में बरकरार रखा गया।
हालाँकि, उन्हें 2022 सीज़न से पहले टीम से रिहा कर दिया गया और नीलामी में उनकी बिक्री नहीं हुई। 2022 सीज़न के दौरान लुविंथ सिसोदिया की दुर्भाग्यपूर्ण चोट ने पाटीदार को आरसीबी के साथ प्रतिस्थापन खिलाड़ी के रूप में एक और मौका दिया। उन्होंने एक मजबूत छाप छोड़ी, 8 पारियों में 333 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल था, और तब से टीम का एक अभिन्न अंग बन गया।
पाटीदार की नियुक्ति रॉयल चैलेंजर्स के लिए एक नई दिशा है, जिसका नेतृत्व वर्षों से विराट कोहली और डु प्लेसिस कर रहे हैं। कोहली ने पहली बार मई 2011 में टीम की कप्तानी की और डेनियल विटोरी की जगह ली, जो तीन मैचों के लिए उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने 2012 में टीम की पूर्णकालिक कप्तानी संभाली और 2021 सीज़न तक टीम का नेतृत्व किया।
कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने 2015 में प्लेऑफ में जगह बनाई और उसके बाद के साल में उपविजेता रही, इस सीजन में स्टार बल्लेबाज ने रिकॉर्ड 173 रन बनाए। वे 2020 और 2021 में प्लेऑफ़ चरण में भी पहुंचे। रॉयल चैलेंजर्स ने 2022-24 चक्र में दो सीज़न में प्लेऑफ़ में भी जगह बनाई, जब कोहली के पद छोड़ने के बाद डु प्लेसिस टीम के कप्तान थे। हालाँकि, सीनियर भारतीय बल्लेबाज ने 2023 में तीन मैचों में टीम की कप्तानी की, डु प्लेसिस के स्थान पर खड़े हुए, जो पसली की चोट से उबर रहे थे और केवल एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में प्रदर्शित हुए थे।
मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने कहा, "मैं रजत के बारे में काफी लंबे समय तक बोल सकता था, लेकिन मैंने तीन मुख्य बातें तय कर ली हैं जिन्हें साझा करना मेरे लिए दिलचस्प हो सकता है।"। "पहला यह है कि रजत के लिए एक शांति और सादगी है जो मुझे लगता है कि एक नेता और एक कप्तान के रूप में वास्तव में अच्छी स्थिति में खड़ी होगी, खासकर आईपीएल में।"। जैसा कि हम जानते हैं, आईपीएल दुनिया की प्रमुख प्रतियोगिताओं में से एक है और इसमें दबाव भी शामिल है। और मुझे लगता है कि रजत के भीतर स्वाभाविक रूप से रहने वाला शांत, सरल व्यवहार उस टूर्नामेंट की शुरुआत में वास्तव में उनकी अच्छी सेवा करेगा।
"और उसकी निर्णय लेने की क्षमता का परीक्षण किया जाएगा, जैसा कि हम सभी करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ये गुण उसे वास्तव में अच्छी स्थिति में खड़ा करेंगे।"। हमने रजत को बहुत करीब से देखा क्योंकि उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश की कप्तानी की थी, और हमने वास्तव में उन गुणों के आसपास जो देखा वह हमें पसंद आया। दूसरी बात जो मैं उसके बारे में कहूंगा, वह स्वाभाविक रूप से काफी शांत लड़का है, लेकिन उसे देखकर, वह अपने आस-पास के लोगों की परवाह करता है।
"उसे उन लोगों की परवाह है जिनके साथ वह खेलता है, जिनके साथ वह ड्रेसिंग रूम साझा करता है।"। और मुझे लगता है कि यह एक ऐसा गुण है जिसका मतलब है कि उसे तुरंत अन्य लोगों से सम्मान और देखभाल मिलेगी, और एक नेता के रूप में, वे गुण महत्वपूर्ण हैं क्योंकि लोग आपका अनुसरण करेंगे और आपके पीछे पड़ जाएंगे। और फिर तीसरी बात जो उसके बारे में मेरे लिए सामने आती है वह यह है कि उसमें एक जिद, एक ताकत और एक फौलादीपन है।
"मैंने इसे खुद देखा है जब मैं उसे नेट्स पर प्रशिक्षित करने की कोशिश कर रहा हूं और वह मेरी बात नहीं सुनेगा।"। लेकिन आप इसे उस तरह से देखते हैं जैसे वह खेलता है। फ्लावर ने कहा, "आप उस बहादुरी को देखते हैं जिसके साथ वह खेल में आगे बढ़ता है।"। "और मुझे लगता है कि आईपीएल में खेलने और अब आईपीएल में एक बड़ी फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने के लिए एक और साल आगे बढ़ने के साथ आने वाले उतार-चढ़ाव, अपरिहार्य उतार-चढ़ाव के माध्यम से उनके भीतर की गुणवत्ता वास्तव में उनके लिए महत्वपूर्ण होगी।"। इसलिए मुझे लगता है कि वे गुण रजत को अच्छी स्थिति में खड़ा करने जा रहे हैं। हम उन्हें पहचानते हैं।"

Friday, 7 February 2025

मुजफ्फरपुर : हाजत में युवक की मौत के बाद हंगामा-तोड़फोड़, थानेदार समेत तीन सस्पेंड

मुजफ्फरपुर : हाजत में युवक की मौत के बाद हंगामा-तोड़फोड़, थानेदार समेत तीन सस्पेंड














मुजफ्फरपुर. कांटी थाने की हाजत में बाइक छिनतई करने के आरोप में पकड़े गये युवक आनंद कुमार उर्फ शिवम (18) की मौत हो गयी. उसका शव हाजत के वेंटिलेटर से मफलर के सहारे लटका हुआ मिला. उसके दोनों पैर जमीन से सटे हुए थे. शिवम की मां रिंकू देवी व मामी रेणु देवी गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे के आसपास घर से खाना लेकर निकली थी. इसी बीच उनको उप मुखिया का कॉल आया और जल्दी से थाने पर बुलाया गया. जब वे लोग पहुंचे तो देखा कि शिवम का शव फंदे से लटका हुआ था. इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गये. सैकड़ों कीसंख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. इस बीच भीड़ में शामिल लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. रोड़ेबाजी कर थानेदार कक्ष का शीशा तोड़ दिया. एसएसपी सुशील कुमार ने प्रारंभिक जांच में प्रथमदृष्टया थानेदार सुधाकर पांडेय, ओडी पदाधिकारी दरोगा तनुजा कुमारी व संत्री ड्यूटी में तैनात सिपाही की लापरवाही पर उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.




Thursday, 6 February 2025

करना था अबॉर्शन कर दिया ऑपरेशन, दर्द उठा तो लगा दी 5 सूई, गर्भवती महिला की मौत

Bihar: करना था अबॉर्शन कर दिया ऑपरेशन, दर्द उठा तो लगा दी 5 सूई, गर्भवती महिला की मौत 

सांकेतिक फोटो 





Bihar News: बेगूसराय में एक डॉक्टर ने गर्भवती महिला के बच्चेदानी का ऑपरेशन कर दिया. इसके बाद महिला को तेज दर्द होने लगा. डॉक्टर ने बिना कुछ सोचे 4-5 इंजेक्शन लगा दिया. इसके बाद महिला की मौत हो गई. महिला ने 15 दिन पहले गर्भपात की दवा खाई थी. पढ़ें पूरा मामला…

बिहार के बेगूसराय से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां अबॉर्शन के दौरान एक महिला की मौत हो गई. पति ने डॉक्टर पर आरोप लगाया कि उनकी पत्नी की मौत हो जाने के बाद भी बेहतर इलाज का बहाना बना कर डॉक्टर ने जबरन शव को एक गाड़ी में लेकर फरार हो गया. 6 घंटे बाद महिला की लाश एक प्राइवेट अस्पताल से मिली. मृतका की पहचान छोटी मौजी के रहने वाले रामविनय साह की पत्नी सोनी देवी के रूप में की गई है. पूरी घटना बखरी थानाक्षेत्र के मेन बाजार वार्ड नंबर 21 स्थित मजार गली के एक प्राइवेट क्लिनिक की है।

15 दिन पहले खाई थी गर्भपात की दवा

मृतका के पति रामविनय साह ने कहा कि उनकी पत्नी डेढ़ महीने की गर्भवती थी. सोनी को जब प्रेग्नेंसी का पता चला तो उसने 15 दिन पहले गर्भपात की दवा खा ली. इसके बाद ब्लीडिंग होने लगी. इसके बाद लगा कि सब कुछ नॉर्मल हो गया. लेकिन, फिर भी ब्लीडिंग हो ही रही थी. इसके बाद पति रामविनय ने गांव में घूम-घूमकर इलाज करने वाले झोलाछाप डॉक्टर नीतीश कुमार से संपर्क किया. डॉक्टर ने बखरी में इलाज कराने की सलाह दी. बुधवार को मृतका के परिजन उसे लेकर बखरी आए. यहां अल्ट्रासाउंड कराया गया. इसमें पता चला कि अंदर कुछ गंदगी है, जिसे डॉक्टर से साफ करा देना बेहतर समझा।

डॉक्टर ने लगा दिया चार-पांच इंजेक्शन


नीतीश की सलाह पर रामविनय ने सोनी का इलाज बखरी के मजार गली स्थित डॉक्टर अशोक तांती के क्लिनिक में कराया. आरोपी डॉक्टर ने सोनी को बेहोश कर अबॉर्शन के बदले ऑपरेशन कर दिया. इसको लेकर डॉक्टर का कहना था कि बच्चेदानी के पास मांस बढ़ा हुआ था. उसे हटा दिया गया है, सब ठीक हो जाएगा. डॉक्टर ने ऑपरेशन के बाद सोनी को बाहर निकाल दिया. इसके कुछ देर के बाद सोनी को दर्द होने लगा. फिर पति ने नीतीश को इसकी जानकारी दी. उसने सोनी को एक इंजेक्शन दे दिया. इसके बाद सोनी को हिचकी आने लगी. फिर ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर को बुलाया गया. उसने लगातार चार पांच इंजेक्शन दे दिया. इससे सोनी की तबीयत और बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी डॉक्टर बेहतर इलाज के बहाने सोनी को जबरन गाड़ी में लेकर फरार हो गया और 6 घंटे बाद महिला का शव प्राइवेट अस्पताल से बरामद हुआ.



Tuesday, 4 February 2025

डॉ एस एस मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा लगाया गया नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर




 डॉ एस एस मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा लगाया गया नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर


शिविर में जांच करते डॉक्टर श्वेता शर्मा एवं राजीव कुमार 

बेगूसराय :- बेगूसराय के फतेहपुर गांव में डॉ एस एस मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में पचंबा, फतेहपुर,बागबाड़ा विनोदपुर एवं लरूवाड़ा गांव के महिला पुरूष ने शिविर में आ कर अपने स्वास्थ्य का जांच करवाया एवं डॉक्टर के सलाह पर नि:शुल्क दवा भी लेते देखे गए।

वसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर हुआ आयोजित 



वसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया था स्वास्थ्य जांच शिविर, ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने बताया कि हमारी संस्था नि:सहाय एवं गरीब लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में , आर्थिक स्थिति के सुधार एवं रोजगार के लिए काम करती है आज सैकड़ों लोगों को विभिन्न प्रकार के बीमारीयों का ईलाज किया गया जिसमें महिला एवं पुरुष ईलाज करवायें। मौके पर मौजूद स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉ श्वेता शर्मा ने बताया कि आज भी खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बहुत कम हैं शिविर के माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया गया एवं ईलाज किया गया । 

नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए डॉ एस एस मेमोरियल ट्रस्ट का किया प्रशंसा


डॉ श्वेता शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए डॉ एस एस मेमोरियल ट्रस्ट और उसकी टीम की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी स्वास्थ्य व्यवस्था लचर पंचर है ऐसे में डॉ एस एस मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाना वो भी नि: शुल्क दवा के साथ ट्रस्ट और उसकी टीम के नेकी को दर्शाता है इसकी जितनी भी प्रशंसा किया जाय कम होगा।
मौके पर संस्था के सचिव महेंद्र साह , डॉ सुनील साह , अतुल कुमार, संतोष कुमार, रोहित कुमार,विकास कुमार,राजा कुमार,रौशन कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Friday, 24 January 2025

सिगरेट नहीं देने पर घर-दुकान तोड़ वृद्धा को उठाया, सामूहिक दुष्कर्म




 सिगरेट नहीं देने पर घर-दुकान तोड़ वृद्धा को उठाया, सामूहिक दुष्कर्म

सूर्यगढ़ा थाना में गिरफ्तार अपराधी

सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र की चंदनपुरा पंचायत के एक गांव में बुधवार की रात कुछ स्थानीय बदमाशों ने एक घर-दुकान में घुसकर 65 वर्षीया वृद्धा को उठा लिया। बहियार में ले जाकर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। इसके बाद वृद्धा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। चार-पांच लोगों द्वारा घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया जा रहा है।


 रात में दुकान खोलकर सिगरेट नहीं देने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रात में ही पहुंचकर वृद्धा को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा। स्वजन एवं ग्रामीणों की पहचान पर विलास यादव के पुत्र विशाल यादव व सदानंद यादव उर्फ बच्चू यादव के पुत्र सौरभ यादव को गिरफ्तार किया गया है। दोनों शराब के नशे में थे। ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब एक बजे चार-पांच बदमाश आए और सिगरेट खरीदने की बात कह दुकान खोलने को कहा। गृहस्वामी ने इन्हें सुबह आने को कहा। इसके बाद घर के आगे का दरवाजा तोड़कर बदमाश अंदर घुसे और लूटपाट शुरू कर दी। भय से पीड़िता के बेटे और बहू कमरे के अंदर बंद हो गए। वृद्धा ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें उठा लिया। मारपीट की गेहूं के खेत में ले जाकर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।


जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल अन्य अपराधियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। पीड़िता का भी बयान लिया गया है।

अजय कुमार, एसपी, लखीसराय

17 जून को होगा पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में कानू अधिकार रैली

17 जून को होगा पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में कानू अधिकार रैली - बुटन साह जिला अध्यक्ष कानू विकास संघ बेगूसराय  कानू अधिकार रैली को लेकर जु...

POPULAR POSTS