Friday, 7 February 2025

मुजफ्फरपुर : हाजत में युवक की मौत के बाद हंगामा-तोड़फोड़, थानेदार समेत तीन सस्पेंड

मुजफ्फरपुर : हाजत में युवक की मौत के बाद हंगामा-तोड़फोड़, थानेदार समेत तीन सस्पेंड














मुजफ्फरपुर. कांटी थाने की हाजत में बाइक छिनतई करने के आरोप में पकड़े गये युवक आनंद कुमार उर्फ शिवम (18) की मौत हो गयी. उसका शव हाजत के वेंटिलेटर से मफलर के सहारे लटका हुआ मिला. उसके दोनों पैर जमीन से सटे हुए थे. शिवम की मां रिंकू देवी व मामी रेणु देवी गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे के आसपास घर से खाना लेकर निकली थी. इसी बीच उनको उप मुखिया का कॉल आया और जल्दी से थाने पर बुलाया गया. जब वे लोग पहुंचे तो देखा कि शिवम का शव फंदे से लटका हुआ था. इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गये. सैकड़ों कीसंख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. इस बीच भीड़ में शामिल लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. रोड़ेबाजी कर थानेदार कक्ष का शीशा तोड़ दिया. एसएसपी सुशील कुमार ने प्रारंभिक जांच में प्रथमदृष्टया थानेदार सुधाकर पांडेय, ओडी पदाधिकारी दरोगा तनुजा कुमारी व संत्री ड्यूटी में तैनात सिपाही की लापरवाही पर उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.




No comments:

Post a Comment

17 जून को होगा पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में कानू अधिकार रैली

17 जून को होगा पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में कानू अधिकार रैली - बुटन साह जिला अध्यक्ष कानू विकास संघ बेगूसराय  कानू अधिकार रैली को लेकर जु...

POPULAR POSTS